Interesting and knowledge about Cameroon country

 Interesting and knowledge about Cameroon country

 नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूं कि आप सभी लोग बहुत ही अच्छी होगी और मैं भी एकदम अच्छा हूं आज मैं आपको जिस देश के बारे में जानकारी देने के लिए जरा हूं वह देश बहुत ही कमाल का हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होने वाले देशों में इस देश का नाम आता है, एक ऐसा देश जहां पर 230 अलग-अलग भाषाएं बोली जाती है और यह अफ्रीका का पहला ऐसा देश बना था जो पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के अंदर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा!

कभी इस देश के ऊपर जर्मनी,फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम राज किया था लेकिन आज यह देश पूरी तरीके से आजाद है!यह देश अपनी सुंदरता के वजह से जाना जाता है और इस देश में पहाड़ भी है और रेगिस्तान भी हैं। अगर आप समझ गए हैं तो बढ़िया बात है और अगर नहीं समझे तो मैं आपको आज सेंट्रल अफ्रीका के देश कैमरून के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं तो जानने के लिए हमारे साथ आज तक जरूर से बने रहेगा जिससे आपको पता चले इस देश के बारे में कुछ तथ्य और रोचक जानकारी

देश के बारे में परिचय! 


इस देश का ऑफिशियल नाम रिपब्लिक ऑफ कैमरून है और इस देश की आबादी के बारे में बात करें तो 2 करोड़ 59 लाख जितनी हैं। इस देश की पापुलेशन डेंसिटी की बात करें तो यहां पर 56 लोग पर स्क्वायर किलोमीटर देखने मिल जाते हैं। इस देश के अंदर 57% जनसंख्या शहर में रहती है और 43% जनसंख्या गांव में रहती हैं। इस देश के बारे में सबसे पहले 15 वीं सदी के अंदर सबको पता चला जहां पर फोटो किस एक्सप्लोरर पहली बार आए थे और इस देश का नाम रिपब्लिक ऑफ कैमरून साल 1984 में पड़ा था।

कैमरून देश बहुत ही जवान है और यहां का उस दिन उम्र 18 साल का हैं। इस देश के युवा बहुत ही समझदार है और अपने देश को आगे ले जाने में अच्छा योगदान भी करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस देश के लोग नशे में बिल्कुल भी नहीं पढ़े हैं जो एक अच्छी बात है क्योंकि अफ्रीका खंड के कई देश नशे की सबसे बड़ी समस्या है!


अलग भाषा और अलग जीवन शैली

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश के अंदर 230 भाषाएं बोली जाती है और यह एक छोटा सा देश है लेकिन फिर भी यहां पर अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं।

अजीब बात यह है कि यहां पर हर 10 किलोमीटर में भाषाएं बदल जाती है और यहां का लाइफस्टाइल भी बदल जाता है और रहने का तरीका भी बदल जाती हैं। केवल इसके बारे में कहां रहते हैं कि यहां के लोगों को अपने आप से ही ज्यादा मतलब होता है वह लोग दूसरे के मामले में ज्यादा पड़ते नहीं हैं क्योंकि यहां के लोगों का मानना है कि अपने आप को ठीक रखो तो बाहरी दुनिया भी अच्छी लगेगी क्योंकि शायद यही कारण है कि अफ्रीका के दूसरे देशों के मुकाबले यह देश एक अच्छा है और एक अच्छी पोजीशन पर हैं।

अधिक बारिश


आप बात माने या ना माने लेकिन पूरे अफ्रीका के अंदर ही नहीं लेकिन पूरे दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश रिपब्लिक ऑफ कैमरुन मैं ही होती हैं। कैमरून की खूबसूरती देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। इस देश के अंदर आपको रेगिस्तान भी देखने मिलता है और नदियां भी औरत और खेत भी देखने मिल जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 1990 में हुए वर्ल्डकप के अंदर जो इटली के अंदर हुआ था उसमें अफ्रीका कॉन्टिनेंट में यही देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था हालांकि अंत के मैच में उन्हें इंग्लैंड से हारना पड़ा था लेकिन उन्होंने साबित कर दिया था कि अफ्रीका खंड के अंदर भी फुटबॉल का बहुत जुनून है!

अलग-अलग देशों का राज!
 

रिपब्लिक ऑफ कैमरून के अंदर तीन अलग देशों ने राज किया था जो फ्रांस,जर्मनी और इंग्लैंड थे इसमें सबसे पहले जर्मनी की हुकूमत थी और जर्मनी ने वहां से सब कुछ लूट लिया था उसके बाद फ्रांस यहां पर आया था और अंत में इंग्लैंड ने भी इस देश के अंदर अपना डेरा डाला हुआ था और यहां से सब कुछ लूट कर चले गए। यह सब कुछ होने के बाद भी 1 जनवरी 1960 में पूरी तरीके से आजादी प्राप्त कर ली लेकिन यह देश अंदर से पूरी तरीके से खोखला हो गया, आपको बता दूं कि पहले वर्ल्ड वॉर के दरम्यान इस देश का नाम कमेरून था क्योंकि उस समय जर्मन लोगों का इस देश पर अधिकार था लेकिन बाद में इस देश का नाम बदलकर कैमरुन रख दिया गया था।

इस देश के सबसे बड़े नेता paul biya है जो सन 1982 से अब तक इस देश के प्रेसिडेंट बने हुए हैं और paul biya बहुत ही ईमानदार नेता है इसलिए इस देश के अंदर करप्शन नाम की कोई चीज नहीं है।कहीं ना कहीं इस देश का हर एक इंसान ईमानदार है और यह बात इन लोगों के हर एक काम में दिखाई देती हैं। कैमरा देश के बारे में कहा जाता है कि इस देश के फ्रूट सबसे कमाल के होते हैं पर आपको ताजे ताजे फूलों के मार्केट भी यहां पर देखने मिल जाते हैं। और यह फलों की एक्सपोर्ट विविध देशों में करते हैं और यह यहां का सबसे बड़ा बिजनेस भी है।


इनकम सोर्स


आपको पता है कि कैमरा जिसकी सबसे ज्यादा और अर्निंग कहां से होती है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहां की कुल इनकम की 40% इनकम तेल से आती है और यही वजह है कि इस देश में इतनी गरीबी नहीं है जितनी अफ्रिका कॉन्टिनेंट के अन्य देश में हैं। यहां पर कच्चे तेल का काम इतना बड़ा है कि इस देश की 60% आबादी इसी काम में लगी हुई हैं। कैमरून देश के लोग बहुत ही मजाकिया होते हैं यह हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां के लोग ज्यादातर सोशियल नहीं होते लेकिन प्रैंक करने में इन लोगों को बहुत मजा आता है। खास तौर पर यह लोग बाहर के लोगों के साथ यह ज्यादा करते हैं इसलिए अगर आप इस देश के अंदर जाते हैं तो प्रैक से बचकर रहिएगा।


यह के लोगो के बीच में एक चीस कॉमन है की यहां के लोग आपको लाल कपड़े मै देखने मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!