हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का, तो कैसे हो आप लोग आशा करता हूं कि सभी लोग स्वस्थ होगे। दोस्तो मे आपको आज जिस देश की रोचक जानकारी देने वाला हूं वह देश वैसे तो बहुत छोटा है लेकिन बड़े-बड़े काम करके दिखाएं हैं इस देश ने। दुनिया में सबसे बड़ा केले का एक्सपोर्टर यही देश है और दूनिया में यह पहला देश बना जिसने मौत की सजा को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
इसी देश में एक ऐसी जगह है जहां से स्पेस की दूरी धरती से बहूत कम है। यह एक ऐसा देश है जहां पर देश की आबादी बहुत कम है लेकिन मोबाइल फोन सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं। दोस्तों यह दुनिया की सबसे पहली कंट्री है जिसने राइट्स ऑफ नेचर की शुरुआत की कहने का मतलब है कि नेचर को सिर्फ प्रॉपर्टी की तरह उपयोग नहीं कर सकते। जी हां दोस्तों आज मैं आपको साउथ अमेरिका के कॉन्टिनेंट के सबसे बड़े देश इक्वेडोर देश की जानकारी देने जा रहा हूं।
देश का परिचय
दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि इस देश का पूरा नाम रिपब्लिक ऑफ इक्वाडोर है। इस देश का बॉर्डर नोर्थ में कोलंबिया से और ईस्ट और साउथ से पेरू देश से मिलता है जबकि वेस्ट में पेसिफिक महासागर है।जनसंख दोस्तों इस देश की कुल जनसंख्या तकरीबन 2 करोड़ है। जबकि यह देश कुल मिलाकर 248360 स्क्वेयर किलोमीटर पर फैला हुआ है। दोस्तों इस देश में 63% लोग शहर में रहते हैं और 37% लोग गांव में रहते हैं।
दोस्तों यह देश इस समय बहुत जवान है क्योंकि इस देश में औसतन उम्र है 28 साल। दोस्त आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि इक्वाडोर का नाम भूमध्य रेखा के नाम पर से रखा गया है जो देश के बीच से निकलती है और यह दुनिया का एकमात्र देश है जो भौगोलिक विशेषता के नाम पर से रखा गया है। दोस्तों यह बात तो सब जानते हैं कि हमारा भारत केले का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता देश है लेकिन हम में से कई लोग यह भी तो जानते हैं कि हम दूसरे नंबर पर आते हैं जहां पर केले का उत्पादन करना हो लेकिन मैं आपको बता दूं की दुनिया में सबसे ज्यादा बनाना का उत्पादन कोई और नहीं बल्की यह इक्वाडोर देश ही करता है।
इस देश के केले की क्वालिटी दी सबसे अच्छी और बेहतरीन होती है और यहां के केले का कद भी बहोत बडा होता है तभी तो यहां का केले बहुत ही पॉपुलर है। दोस्त आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश ने अपनी गुलामी की प्रथाको 1851 मे ही समाप्त करदिया था जी हां यहां का कोई भी लोग किसी का भी किसीभी प्रकार का गुलाम नहीं हो सकता और गलती से भी किसी ने किसी को गुलाम बनाने की कोशिश की तो उसे कड़ा सबक सिखाया जाता है और सजा भी होती है। हालांकि इंसानियत के मामले में इस देश ने बड़े बड़े कदम उठाए हैं।
आपको बता देकी इस देश में 1906 से ही किसी को भी मौत की सजा देने पर रोक लगा दी गई है और यहां मैक्सिमम किसी को आजीवनकारावास की ही सजा दी जासकती है। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इक्वाडोर देश के लोगों के बीच में बैंक का इस्तेमाल करने की प्रथा सबसे पहले से ही चलती हुई आ रही है जी हां यहां 50% ऐसे लोग है जिन के बैंक में खाते है। अब समझये यहां के लोग बैंकिंग पर कितना कम भरोसा करते हैं। सरकार भी यहां लोगों के लिए प्लान बनाती है तो पेमेंट भी अकाउंट टू अकाउंट ही होता है ताकि बीच में कोई पैसा ना खा सकें।
हरियाली से भरा हुआ देश
पेड़ पौधे लगाने के मामले में इस देश का कोई मुकाबला ही नहीं है। इक्वाडोर में आपको किसी से यह कहने की जरूरत नहीं है कि आप पेड़ पौधे लगाओ। यहां के लोग खुद ही एक से बढ़कर एक पेड़ पौधे के प्लांट लगाते है इसीलिए तो यहां पर आपको हरियाली खूब नजर आती है। आप इस देश के किसी भी जगह पर चले जाइए आपको हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। वाकई में हद से ज्यादा खूबसूरत जगह है लेकीन जब आप को मौका मिले तो इस देश की मुलाकात अवश्य ले।
राष्ट्रीयभाषा स्पेनीश
दोस्तों इस देश की राष्ट्रीय भाषा स्पेनिश है और उन्हें इस भाषा पर बहुत गर्व है और यहां पर स्पेनिश भाषा ही बोली जाती है।
मोबाइल की अधिक संख्या
क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इक्वाडोर देश की कुल आबादी है तीन करोड़ के आसपास लेकिन यह मोबाइल की संख्या यहां की कुल आबादी की संख्या से भी ज्यादा है जी हां दोस्त आपको भी यकीन नहीं होगा लेकिन यही सच्चाई है।
इकरार देश में 30000000 से भी ज्यादा सेलफॉस है लोग कहते हैं कि यहा के लोग साँस लिए बगैर रह सकते हैं लेकिन मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकते। कई लोग औसतन 3-3मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं साथ ही दोस्तों मैं आप सब को यह भी बता दु कि एक बात जो यहां के लोगों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह यह है कि यहां के लोग पूरे दिन में 2 से 3 घंटे मोबाइल ही चलाते हैं।
खाता पीता देश
दोस्तों खाने-पीने के मामले में भी यह देश किसी से कम नहीं है। इक्वाडोर का सबसे बड़ा मिल लंच माना जाता है यहां पर आपको लंच टाइम में खूब खाना खाते हुए नजर आयेगे। दोस्तों यहां के लोगों का एक ही फंडा है की सुबह से शाम जो मर्जी खाओ लेकिन रात को खाना अवॉइड करो ताकि आपकी फिटनेस बनी रहे इसे लिये यहां कहा जाता है यहां की लोग फिटनेस का ख्याल रखते हुए रात का खाना अवॉइएड हि करते हैं।
इक्वेडोर के लोग खुले दिमाग के होते हैं। यहां पर सब आपको अपनी ही मस्ती में मस्त दिखेंगे। यदि आप इस देश के मुलाकात पर गए हैं तो आपको लगेगा जी यहां के लोग बहुत स्वार्थी है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यह कि मेंटालिटी ही ऐसी है कि लोग अपनी ही काम में व्यस्त रहते हैं और किसी को लोग बिना मतलब टोकते भी नहीं है।
दोस्तो ये दुनिया का पहला देश बना जिसने राइट्स और नेचर कानून की स्थापना की जैसे हमारे यहां राइट टू स्पीक होता है वैसे यहां पर राइट्स ऑफ नेचर का नियम बना हुआ है
आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो बस ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद!