Amazing fact on hungry country in Hindi

 नमस्ते दोस्तों स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉग के अंदर आज मैं आपको एक खूबसूरत देश के बारे में बात करने जा रहा हूं और इस देश के लोगों को सुपर इंटेलिजेंट कहा जाता है और इस देश के अंदर आपको दुनिया का दूसरा सबसे पुराना मेट्रो ट्रेन स्टेशन देखने को मिलेगा, इस देश की बात ही कुछ अलग हैं। वैसे तो हम कोई ड्रिंक पीते हैं तो हम चीयर्स जरूर करते हैं लेकिन इस देश के अंदर चीयर्स गलती से भी नहीं किया जा सकता और दुनिया की सबसे बेहतरीन बीयर आपको इस देश के अंदर ही देखने मिलती हैं।

 दोस्तों यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां आप अपने बच्चे का नाम अपनी मर्जी से नहीं रख सकते है, दोस्तों इस देश के अंदर 96 नंबर का बहुत महत्व है हम आपको बताएगी कि यहां पर 96 नंबर का महत्व क्यों ज्यादा है? दोस्तों इतनी जानकारी के बाद हम आपको बता दें कि हम आज हंगरी देश के बारे में बात करने जा रहे हैं और कुछ रोचक तथ्य और बेहतरीन जानकारी लेकर आपके सामने उपस्थित हो चुके हैं। इस देश के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा।

देश का परिचय

दोस्तों हंगरी देश यूरोप खंड के एकदम मध्य में है जिस के उत्तर मे स्लोवाकिया का बॉर्डर है, पूर्व मे रोमोनिया जिसे देश हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हंगरी देश के अंदर आप समुद्र का नजारा नहीं देख पाएंगे लेकिन आपको पानी से बेहद प्यार है तो आप लेक बालाटोन का मजा ले सकते है जोकि मध्य यूरोप का सबसे बड़ा झील हैं। किस देश की राजधानी का नाम बुडापेस्ट हैं।

कहा जाता है कि यह इतना बड़ा झील है कि यहां आपको समुद्र जैसा ही महसूस होगा। हंगरी देश की प्रधानमंत्री श्री विक्टर ऑर्बन और इस देश की राष्ट्रपति श्री János Áder हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हंगरी देश की जनसंख्या 1 करोड़ से भी कम है और 2019 के आंकड़े के अनुसार हंगरी देश की जनसंख्या 97.7 लाख थी और सबसे ज्यादा जनसंख्या के मामले में यह देश 94 नंबर पर आता हैं।

यहां पर पर किलोमीटर के हिसाब से औसतन 107 लोग देखने मिल जाते हैं। हंगरी देश के अंदर जनसंख्या के हिसाब से 28% गांव में रहती है जबकि 72% शहरों में रहती हैं।।

दोस्तों क्या आपको पता है कि अगर जिसके छोटे-छोटे बच्चे हैं यहां की ट्रेन चलाते हैं! दोस्तों यह बात सच है और यहां पर 10 से लेकर 14 साल के बच्चे आपको ट्रेन चलाते देखने मिल जाते हैं!! और कमाल की बात तो यह है कि यह सिर्फ ना ही ट्रेन को चलाते हैं बल्कि स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी बच्चे देखने को मिल जाते हैं। यहां पर टिकट चेकर से लेकर स्टेशन मास्टर तक बच्चे ही होते हैं। इसीलिए दोस्तों हमने आपसे कहा था कि यह देश की बात ही कुछ अलग है!

स्वास्थ्य का ख्याल

दोस्तो हंगरी के लोगों के बीच मे स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही गंभीरता होती है तभी तो यहां पर सबसे ज्यादा हीलिंग वॉटर पीते लोग देखने को मिल जाते हैं। जैसे भारत देश के लोग काढ़ा बनाकर पीते हैं वैसे ही हंगरी देश के लोग पानी के अंदर एक से बढ़कर एक आयुर्वेदिक चीज डालकर स्नान करते हैं।

स्विमिंग पूल

दोस्तों शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात तो सच है कि दुनिया मे सबसे ज्यादा और सबसे बेहतरीन इनडोर स्विमिंग पूल्स मिलते हैं!

वर्ल्ड फेमस बियर

दोस्तो इस देश के अंदर आपको वर्ल्ड फेमस बियर पीने को मिलती है हालांकि बियर को आपको बिना चेयर्स करें ही पीना पड़ता है तो आपको यह सवाल होता होगा कि ऐसा क्यों है? तो आपको बता दूं कि एक लड़ाई मे हंगरी की सेना को हार का सामना करना पड़ा था और जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सेना ने उनके सामने बियर चीयर्स करके पार्टी सेलिब्रेट की थी जिसके बाद से यहां पर बियर के ग्लास को चीयर्स करना खराब माना जाता हैं।

बच्चे का नाम ना दे पाना

दोस्तों जब भी हमारे देश के अंदर कोई बच्चा पैदा होता है तो हम उस बच्चे को अपनी मर्जी का नाम दे पाते हैं लेकिन दोस्तो आपको जानकर शायद हैरानी हो सकती है कि इस देश के अंदर आप अपने बच्चे का नाम खुद से नहीं रख सकते और यहां पर सरकार ने कुछ नाम तय किए होते हैं वही नाम मे से आप दे सकते है लेकिन आप अगर कोई दूसरा नाम रखना चाहते हैं तो आपको वहां की सरकार से परवानगी लेनी होती हैं।

बुडापेस्ट पार्क

दोस्तों पर जैसे कि हमने आपको बता दिया कि हंगरी देश की राजधानी का नाम बुडापेस्ट है लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि इसी शहर के अंदर बुडापेस्ट सिटी पार्क है जहां पर एक स्टेच्यू है जिसका मुंह आप नहीं देख सकते लेकिन खास बात है कि इस स्टेच्यू के हाथ में पेन है और कहा जाता है कि उस पेन को कोई भी छूले तो वह व्यक्ति वर्ल्ड फेमस राइटर बन जाता हैं।

शांति प्रिय देश

दोस्तों वैसे तो हंगरी देश एक शांतिप्रिय देश है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस देश के लोगों ने हर कैटेगरी के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा नोबेल अवार्ड जीता है लेकिन किसी व्यक्ति के द्वारा नोबेल प्राइज जीतने अभी बाकी है! अभी तक हंगरी के 13 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।

वाइन कंट्री 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कई सारे लोग हंगरी को वाइन कंट्री भी कहते हैं और यह इसलिए कहा जाता है कि हंगरी के अंदर 22 अलग-अलग वाइन रीजंस पर 8 प्रकार की ग्रेप्स बनाए जाते हैं और आप बता दो कि यहां की वाइन बहुत ही पॉपुलर हैं।

क्रिएटिव लोग

कि हमने आपको ऊपर बताया था कि यहां के लोग बहुत ही क्रिएटिव होते हैं इसका आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे महानतम महिला चैस खिलाड़ी हंगरी देश से ही हैं। और इस गेम को लेकर यहां के लोग में बहुत ही इंटरेस्ट हैं।

96 नंबर का महत्व

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस देश के अंदर 96 नंबर का अपना ही कुछ महत्व है क्योंकि 8896 के अंदर इस देश की स्थापना हुई थी उसके बाद 8896 मे बुडापेस्ट में मेट्रो का स्थापना हुआ जो कि दुनिया का दूसरा सबसे पुराना मेट्रो स्टेशन हैं। इसलिए यहां के लोगों का मानना है कि यहां की राजधानी मतलब बुडापेस्ट के अंदर बिल्डिंग की लंबाई 96 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हंगेरियन नेशनल एंथम भी 96 सेकेंड के अंदर ही खत्म कर दिया जाता है!!

तो दोस्तों यह थी हंगरी देश के बारे में रोचक जानकारी और कुछ तो जो आपको जानकर शायद अच्छा लगा होगा आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी हम आपको मिलेंगे नई जानकारी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!