Interesting and knowledge facts about Lithuania country
नमस्ते दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी लोग बहुत अच्छे होगे, आप सभी का मैं स्वागत करता हूं! आज मैं जो देश के बारे में परिचय देने जा रहा हूं उस देश का इतिहास बहुत ही पुराना हैं। इस देश के अंदर बोले जाने वाली भाषा दुनिया के सबसे पुरानी बोले जाने वाली भाषाओं में से एक हैं और यहां पर एक ऐसा त्यौहार मनाया जाता है कि जहां पर नदी के पानी को हरा रंग कर दिया जाता है! इस देश के अंदर आपको सभी के घर में अलग ही अरोमा सूंघने मिलता है और यहां की साफ-सफाई देखकर सब लोग इसको पसंद भी करते हैं
इसके अंदर आपको सभी लोगों के घर के आंगन में छोटा सा गार्डन जरूर देखना मिलता हैं। कहां जाता है कि यहां के लोगों को नदी में स्विमिंग करना बहुत ही पसंद हैं। जी हां अगर आप समझ गए हैं तो बढ़िया और अगर नहीं समझे तो आपको
बता दूं कि हम दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक लिथुआनिया जिसके बारे में परिचय देने जा रहे हैं। अगर आपको यह जानकारी पूरी जाननी है तो हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा जिससे आपको पता चले इस देश के बारे में तथ्य और परिचय!
लिथुआनिया का परिचय
इस देश को ऑफिशियल नाम रिपब्लिक ऑफ लिथुआनिया हैं और इस देश की जनसंख्या के मामले में बात करें तो 28 लाख के करीब हैं। पापुलेशन डेंसिटी की बात की जाए तो यहां पर 43 लोग पर स्क्वायर किलोमीटर पर देखने मिल जाते हैं। यहां पर 28% लोग गांव में रहते हैं जहां 72% लोग शहर में रहते हैं। एक समय था जब इस देश को बड़े देश में गिना जाता था यह बात 14वीं शताब्दी की है जहां यूरोप का देश हुआ करता था उस आधुनिक समय में पोलैंड और रसिया के कुछ हिस्से लिथुआनिया के पास थे लेकिन बाद में धीमे-धीमे यह सभी देश लिथुआनिया से अलग होते गए।
साफ सुथरा देश
दुनिया के सबसे साफ सफाई वाले देशों में से लिथुआनिया देश का नाम आता है यहां पर लोग साफ सफाई के मामले में बहुत सख्त होते हैं। यहां पर एक पेपर का टुकड़ा भी जमीन पर नजर नहीं आता इसलिए समझ सकते हैं कि यहां के लोग साफ-सफाई को लेकर कितने जागृत हैं और इस देश के अंदर किसी भी व्यक्ति के घर के पास कचरा नहीं होता और माना जाता है कि जिस जगह पर ज्यादा गंदगी होती है उसका विकास अच्छा नहीं होता हैं। साल 1989 के अंदर एक साइंटिस्ट ने एक रिसर्च किया था जहां उनको पता चला कि लिथुआनिया देश यूरोप खंड के बीचोबीच है और अब इस देश को यूरोप का सेंटर कहा जाता हैं।
विकास में तरक्की
यह देश एक डिवेलप जैसे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 6 सितंबर 1991 के अंदर इस देश ने सुवेत संग से स्वतंत्रता हासिल की उससे पहले यह कई सारे देश के अधीन रहा लेकिन उसके बाद भी इस देश में बहुत सारी डेवलपमेंट की! यहां के लोगों को अपने काम से मतलब होता है और यह सब लोग चुपचाप अपने काम करते रहते हैं।
लाइट के शौकीन
दोस्तों कहा जाता है कि इस देश के लोगों को लाइट का बहुत ही शौक होता है यहां पर अब किसी की भी घर पर जाए या फिर किसी भी कॉलोनी में प्रवेश करें तो आपको वहां पर लाइट जरूर देखने मिल जाती है और लिथुआनिया के अंदर आपको हर किसी घर में बहुत सारे लाइट देखने मिल जाती हैं और यहां पर खूबसूरत लाइट्स की बहुत ही डिमांड रहती हैं।
पुराना इतिहास
दोस्तों कहा जाता है कि यह देश भी एक पुराना देश है और यहां का इतिहास भी बहुत ही पुराना है और इस देश को यूरोप का सबसे पुराना और सबसे ऐतिहासिक देश माना जाता हैं। और यहां की भाषा लिथुआनियन दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक हैं।
लिथुआनिया बेसक एक छोटा देश है लेकिन यहां के खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल के अंदर दुनिया में कमाल कर दिया है क्या आपने arvydas sabonis का नाम सुना है? यह व्यक्ति लिथुआनिया के महान बास्केटबॉल प्लेयर थे और इन्होंने दुनिया के सबसे बड़ी लीग यानी कि NBA के अंदर भी बहुत ही जलवा बताया था।
एक अजीब सा त्यौहार
दोस्तों त्यौहार तो हम सब लोग मनाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि लिथुआनिया देश के अंदर एक त्यौहार मनाया जाता है जिसका नाम है st.patrick’s day इस फेस्टिवल को 17 मार्च के दिन इंजॉय किया जाता है और इस फेस्टिवल के अंदर यहां की एक नदी vilnia को पूरी तरीके से ग्रीन रंग मैं बदल दिया जाता है उस नदी के अंदर रंग डालकर उसे हरा कर दिया जाता हैं।
यहां पर मानना है कि अगर नदी का पानी अच्छी से हरा रंग हो जाए और कुछ देर तक रहा तो समझिए आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत है! हालांकि आज के समय में इस त्यौहार पर लेकर काफी सारे लोग सवाल भी उठा रहे हैं! क्योंकि ऐसा करने से पानी में रहते जीवो को नुकसान होता हैं।
यूरोप खंड का सबसे पुराना पेड़ की बात करें तो वह भी लिथुआनिया देश के अंदर मौजूद है जिस पेड़ को oke tree कहा जाता हैं। और यहां पर सैकड़ों सालों से इस देश का है इस पेड़ को देखने के लिए पूरे यूरोप से लोग आते हैं। इस पेड़ के चारों तरफ चक्कर लगाकर अपनी मन्नत मांगते हैं।
प्राकृतिक सुंदरता
दोस्तों अगर सुंदरता की बात की जाए तो यह देश भी कुछ काम नहीं है और इस देश की खूबसूरती की बात की जाए तो जितनी तारीफ करें उतनी कम है! क्योंकि इस देश के अंदर हर व्यक्ति के घर के पास में गार्डन देखने मिल जाता है और कहते हैं कि लिथुआनिया के लोगों की यह सामान्य जरूरत होती हैं। किसी भी घर को खरीदने से पहले यहां पर पेड़–पौधे लगाने से बहुत लगाव होता हैं। हर किसी व्यक्ति को अलग-अलग फूल लगाने का एक अच्छा पैशन है और एक यही वजह है कि यहां की खूबसूरती बहुत ही अलग हैं।
फास्ट इंटरनेट की सुविधा
दोस्तों अपने से हर कोई व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करता है लेकिन कई ऐसी जगह होती है जहां पर इंटरनेट की स्पीड चली जाती है या फिर बहुत ही कम आती है लेकिन लिथुआनिया देश के अंदर इसकी समस्या बिल्कुल भी नहीं है जी हां दोस्तों इस देश के अंदर एवरेज कोई भी कोने में अगर आप जाते हैं तो हाई स्पीड ही मिलती हैं और अगर बात की जाए फ्री इंटरनेट की तो वह भी आपको इस देश के अंदर बहुत मिल जाता हैं। और इस देश के बड़े-बड़े शहरों के अंदर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मौजूद हैं।
बियर पीने के शौकीन
दोस्तों काफी सारे देशों के अंदर लोक बियर या फिर अन्य अल्कोहल का सेवन बहुत करते हैं जो अपने जरूरत के हिसाब से उसका सेवन करते हैं वैसे ही कुछ लिथुआनिया देश के अंदर वहां के लोग बियर के बहुत ही शौकीन है यहां पर भी यूरोप के अन्य देशों की तरह लोग दबाकर बीयर पीते हैं। यहां पर कम से कम 60 प्रकार के बियर की फ्लेवर्स मिल जाते हैं फ्लेवर्स मिल जाते हैं।
दोस्तों आशा करता हूं कि आज की जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई होगी जो लिथुआनिया देश के ऊपर हमने आपको दी हैं। वैसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी जानने के लिए हमारे साथ हर रोज बने रहिए।